मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट,मुजफ्फरपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन मंगलवार को हुआ सेमिनार के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में चन्द्रगुप्त इनस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, पटना के निदेशक डॉ. राना सिंह को महाविद्यालय के निदेशक, डॉ.मनीष कुमार ने शॉल एवं मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. राना ने भारत @ 2047 पर अपने व्याख्यान में भारत को बदलने के लिए कहा कि हम विकासशील अवस्था से विकसित अवस्था में प्रवेश करना चाह रहे हैं जिसमें नीति आयोग, भारत सरकार एक सर्वोत्कृष्ट मंच है जो राज्यों को राष्ट्र हित में एक साथ कार्य करने के लिए लाता है
इससे सहयोगी संघवाद को बढ़ावा मिलता है
उन्होंने कहा कि एक स्थिर एवं सुरक्षित डिजिटल बुनियादी ढांचे का विकास किया जाय जो सकल डिजिटल सेवाएं के सार्वभौमिकता को प्राप्त कर सरकारी सेवाओं को डिजिटल रूप में परिणत कर सके उन्होंने नीति आयोग की भूमिका के बारे में बताया कि नीति आयोग को देश में सतत् विकास लक्ष्यों को अपनाने और उनकी निगरानी करने तथा राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक एवं सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने का दोहरा दायित्व सौंपा गया है उन्होंने आगे बताया कि डिजिटिलाइजेशन के माध्यम से डेटा का कलेक्शन कर डेटा संचालित निर्णय लेने को बढ़ावा मिलता है, जिससे कुशल नीति निर्माण, संसाधन का उपयुक्त एवं उत्कृष्ट उपयोग किया जा सकता है