मुजफ्फरपुर: आईसीएआई के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी, बिहार सरकार में पंचायती राज़ मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, महापौर निर्मला देवी ( साहु) , केंद्रीय परिषद सदस्य सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा, सीए अनुज गोयल, सीए अभय छाजेड़, शाखा अध्यक्ष सीए गोपाल प्रसाद तुलस्यान, सचिव सीए शशि भूषण सहित प्रबंधन कमिटी के सभी सदस्य,लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश रॉय ने संंयुुक्त रूप से शुक्रवार को विवेक विहार कॉलोनी, मिठनपुरा में आईसीएआई के सीआईआरसी की मुजफ्फरपुर शाखा का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया एवं शिलापट्ट का अनावरण किया। सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने शाखा की स्थापना और शाखा के सफल उद्घाटन समारोह के लिए प्रबंध समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में ICAI के शाखा के खुलने से इस क्षेत्र में शैक्षणिक विकास के साथ समाज का बहुमुखी विकास होगा और सदस्यों की संख्या 300 पार करने पर ICAI का अपना भवन होगा , आज के बदलते परिवेश में सीए प्रोफेशनल को इस पेशेवर बदलाव के प्रति अपने दृष्टिकोण और योग्यता में बदलाव करना होगा। उन्होंने शाखा अध्यक्ष सीए गोपाल प्रसाद तुलस्यान, सचिव सीए शशि भूषण कुमार सहित प्रबंधन कमिटी के सभी सदस्यों को अकाउंटेंसी पेशे में आगे बढ़ने वाले छात्रों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा, सीए अनुज गोयल, सीए अभय छाजेड़, रीजनल काउंसिल मेंबर्स सीए मनीषा बियानी, सीए अभिषेक पांडे, सीए राजीव गुप्ता और पूर्व सीसीएम मेंबर मुकेश सिंह कुशवाह के साथ सैकड़ों सीए , भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, एडवोकेट संजीव अनवर, ओ पी एन गुप्ता, शिवशंकर प्रसाद साहू, विनोद साह, राज कुमार पासवान, प्रभात कुमार सहित समाज के हर क्षेत्र के प्रतिनिधि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सीए के के चौधरी ने दिया।