Thursday, April 03 2025

होमी भाभा कैंसर अस्पताल व केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के बीच महत्वपूर्ण समझौता

FIRSTLOOK BIHAR 14:42 PM बिहार

मोतिहारी : होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र (HBCHRC), मुजफ्फरपुर एवं महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय (MGCU), मोतिहारी ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता पत्र (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किया इस महत्वपूर्ण अवसर पर HBCHRC के प्रभारी अधिकारी डॉ. रविकांत सिंह और MGCU के शोध एवं विकास‌ प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. सुनील कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए यह समझौता केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के देखरेख में संपन्न हुआ





इस समझौता ज्ञापन के तहत दोनों संस्थाएँ बिहार में जीनोमिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय और परामर्श के विभिन्न क्षेत्रों में नई पहल और संसाधनों के विकास के लिए संकल्पित हैं



इस समझौते का प्रमुख उद्देश्य HBCHRC के जीनोमिक लैब में कार्यरत जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) को प्रति वर्ष महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पी-एच.डी. शोधकार्य हेतु शामिल करना है इस वर्ष HBCHRC के दो JRF को महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में पी-एच.डी. के लिए नामांकित किया जाएगा, और अगले वर्ष से इस संख्या को बढ़ाकर पाँच कर दिया जाएगा

नवीनतम तकनीकों की जानकारी को व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जा सकेगा

इस अवसर पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. रविकांत सिंह ने बताया कि HBCHRC का जीनोमिक लैब बिहार का एकमात्र लैब है, जहाँ जीनोमिक सीक्वेंसिंग की जाती है

Related Post