Thursday, April 03 2025

अखिल भारतीय मारवाड़ी समिति ने तीन सौ बच्चों की कराई जांच

FIRSTLOOK BIHAR 14:11 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति,

मुजफ्फरपुर शाखा द्वारा 4 सितम्बर को हॉर्वेस्ट मून सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन सौ बच्चों के ऑंखों की जांच कराई गई बच्चों की ऑंखों की जांच नयनदीप हॉस्पिटल की डाॅ पल्लवी सिन्हा ने की तीन सौ बच्चों में डेढ़ सौ बच्चों की ऑंखों में तरह तरह की खराबियां निकली



डाॅ ने बच्चों को मोबाइल से होने वाली खराबियों के बारे में बताया, और ऑंखों के प्रति ध्यान रखने की सलाह दी



इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षकों का बहुत सहयोग रहा मौके पर अध्यक्ष अर्चना बंका, मधु पंसारी, पूनम सर्राफ उपस्थित रहीं

Related Post