Thursday, April 03 2025

पान समाज के बच्चों के भविष्य को बचाने को आरंभ किया आंदोलन : आईपी गुप्ता

FIRSTLOOK BIHAR 16:10 PM बिहार

अनसूचित जाति में पान समाज की वापसी तक जारी रहेगा आंदोल

मुजफरपुर : अखिल भारतीय पान महासंघ की ओर से रविवार को मुजफ्फरपुर कलस्टर के सीतामढ़ी , शिवहर, वैशाली व मुजफ्फरपुर के पान समाज के लोगों की विशाल रैली सकरी सरैया तुर्की फोर लेन के पास आयोजित की गयी पान, तांती, ततवा समाज के लोगों ने इस समाज के अनुसूचित जाति में वापसी और समाज को राजनीतिक भगीदारी दिलाने का संकल्प लिया इस मौके पर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आई पी गुप्ता ने कहा कि यह आंदोलन और हांको रथ हम पान हैं कार्यक्रम उनके समाज के बच्चों के भविष्य व समाज के युवाआों को राजनीतिक भागीदारी दिलान के लिए है



यह तबतक जारी रहेगा जबतक इस समाज को एससी में आरक्षण वापसी नहीं हो जाता है और हमारे समाज के लोगों को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल जाती





जातीय जनगणा में बांटकर कम दिखाया

उन्होंने कहा कि हमारे समाज की प्रदेश में आबादी 80 लाख है और जातिगत गणना में उसे अलग-अलग बांटकर कम दिखाया गया है उनका कार्यक्रम 17 को जयनगर और 24 नवंबर को दरभंगा में होगा साथ ही मार्च महीने में गांधी मैदान में बड़ी रैली होगी जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे

Related Post