Thursday, April 03 2025

लोजपा ( आर ) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा के बाद तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव में राकेश रौशन ने भरा पर्चा

FIRSTLOOK BIHAR 03:00 AM बिहार

मुजफ्फरपुर :

तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज राकेश रौशन ने नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन भरने के बाद समर्थकों के बीच एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों की उपस्थिति रही नामांकन के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते राकेश रौशन ने कहा कि उनका उद्देश्य युवाओं, छात्रों और शिक्षित वर्ग की आवाज़ को एक सशक्त राजनीतिक मंच देना है



उन्होंने कहा कि मैं समाज के हर वर्ग का सहयोग चाहता हूँ ताकि हम एक साथ प्रगति की दिशा में कदम बढ़ा सकें



इसके अलावा, राकेश रौशन ने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के लक्ष्य पर जोर दिया, लेकिन उन्होंने गठबंधन की सीमाओं को इस दिशा में रुकावट बताया और बिहार के दुर्दशा के लिए गठबंधन की राजीनीत पर भी प्रश्न उठाये उन्होंने कहा कि गठबंधन की राजीनीति के कारण यह संभव नहीं था कि वह चुनाव यहाँ से लड़ कर अपने लोगो की मदत कर पाये इस वजह से उन्होंने लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया एवं चुनाव में उतरने का निर्णय लिया

माडर्न रावण से तिरहुत को बचाना है

श्री राकेश ने कहा कि रामविलास पासवान के सिध्दांतो पर काधधम करते हुए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट एजेंडा को तिरहुत में लागू करूँगा

Related Post