Thursday, April 03 2025

संकल्प सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री ने घर घर जाकर लोगों को दिया निमंत्रण

FIRSTLOOK BIHAR 13:12 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : आगामी 29 दिसंबर को कांटी विधानसभा क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में वाजपेई जयंती के मौके पर आयोजित संकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मड़वन प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव में घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दिया

इस क्रम में श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय बाजपेई जी आज भले इस दुनिया में नहीं हैं, फिर भी वे हम भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रेरणा स्रोत हैं उनके सपनों को साकार करना हम कार्यकर्ताओं का नैतिक जिम्मेदारी है



ऐसे में 29 दिसंबर को पानापुर हाई स्कूल मैदान में भारी जुटान कर उन्हें नमन करें एवं उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लें





निमंत्रण देने पहुंचे इन गांवो में

निमंत्रण दो अभियान के तहत श्री कुमार क्षेत्र के बड़कागांव , बसतपुर, भरड़ा, चैनपुर, जियन, मड़वन , अखतियारपुर, गवासरा, भगवतपुर, झखड़ा, रकसा आदि गांव में अभियान चलाया इस अभियान में श्री कुमार के साथ पूर्व मुखिया मोतिउर रहमान , पूर्व मुखिया रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार शाही, पप्पू गुप्ता, राजू पासवान, कमलकांत ,किसानश्री रमाशंकर सिंह, चांसलर सिंह,भोलू साह, अवधेश सिंह , अनिल सिंह, विश्वनाथ राम, संजय राय, पूर्व सरपंच मनोज सिंह , बालाजी, संतोष कुमार, राजकुमार शाह, राजदीप शाह, भिखार रजक, सुनील कुशवाहा, कृष्णानंद यादव ,श्री नारायण यादव, महेश सिंह ,मोहम्मद शमीम, इंदल शाह, नवल यादव, नीरज कुमार शाह कन्हाई पासवान, संतोष कुमार, अनिल चौधरी, शेखर कुमार, राहुल कुमार सहनी,एसमिथ रावत आदि प्रमुख लोग शामिल थे

Related Post