Thursday, April 03 2025

नवोदय करेगा शास्त्रीय संगीत आधारित कार्यक्रम, रागरंग शीतोत्सव का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 14:05 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में नवोदय संगीत कला केंद्र के द्वारा 5 जनवरी को आदर्श छात्रावास कलमबाग रोड सभागार में शास्त्रीय संगीत आधारित कार्यक्रम रागरंग शीतोत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम शास्त्रीय संगीत आधारित गायन, वादन एवं नृत्य का समागम होगा कार्यक्रम में दूर-दूर से आए शास्त्रीय संगीत अनुरागी अपनी प्रस्तुति देंगे



ट्रस्ट के अध्यक्ष रंजना झा ने बताया कि यह कार्यक्रम करने का मूल उद्देश्य भारतीय संगीत पर हावी हो रहे पाश्चात्य संगीत एवं पनप रहे अश्लीलता व फूहड़ता के खिलाफ भारतीय संगीत के मूल शास्त्रीय संगीत परंपरा को बचाए रखने का है



मुजफ्फरपुर शहर एक जमाने में शास्त्रीय संगीत का गढ़ माना जाता था वहीं आज के दौड़ में विलुप्तप्राय होता जा रहा है

भारतीय संगीत का अभिन्न अंग है शास्त्रीय संगीत



शास्त्रीय संगीत भारतीय संगीत का अभिन्न अंग है शास्त्रीय संगीत सुनने से मस्तिष्क स्वस्थ रहता है एवं यह शरीर को शांति देता है

Related Post