Thursday, April 03 2025

पानापुर हाई स्कूल मैदान में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मंत्री का दबदबा कायम

FIRSTLOOK BIHAR 18:43 PM बिहार

कांंटी / पानापुर ( मुजफ्फरपुर ) : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित संकल्प सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र के प्रेरणापुंज बने रहेंगे उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने एक स्वाभिमानी और समृद्ध भारत की नींव डाली



उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और मनमोहन सिंह की तस्वीरों पर पुष्पांजलि के बाद खचाखच भरे पानापुर मैदान में घूम-घूमकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया





वाजपेई जी के सपने को फलीभूत कर रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के बहुमुखी विकास के लिए कई ऐतिहासिक योजनाओं को जमीन पर उतारा कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें कभी भूला नहीं पाएगा उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं का मूल उद्देश्य देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं का उत्थान था

Related Post