मुजफ्फरपुर : जिला में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन द्वारा जिला के सभी निजी/ सरकारी विद्यालयों (प्री- स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है
जिला दंडाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश 6 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक मुजफ्फरपुर जिला में प्रभावी रहेगा
अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है