मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर में कार्यरत कामगारो का प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला एवं उन्हें ज्ञापन सौपा जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में मजदूरों ने बीते 1 नवंबर को थर्मल पावर प्रबंधन, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं मजदूर प्रतिनिधि के बीच हुए समझौता को समय सीमा के अंदर एनटीपीसी द्वारा लागू नहीं किए जाने तथा मजदूरों को धमकाने एवं नौकरी से निकलने की बातों को मुख्य रूप से उल्लेख किया है मजदूरों ने जिलाधिकारी से कहा कि प्रबंधन बिना भेदभाव किया हम मजदूरो को समान काम के लिए समान वेतन की सुविधा दे, साथ ही पूर्व से मिल रहे एच आर एवं अन्य सुविधा जिससे प्रबंधन ने बंद कर दिया है उसे शीघ्र चालू करें
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन थर्मल पावर के अंदर मजदूरों के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव कर रही है जब मजदूर अपने वाजिब मांग को लेकर खड़ा होते हैं तो उन्हें सुविधा मुहैया कराने के बजाय उन पर दमनात्मक कार्रवाई करती है जो बेहद चिंता का विषय है