मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सिकंदरपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया उन्होंने सुरक्षा मानक के अनुरूप सीसीटीवी का अधिष्ठापन एवं उसकी क्रियाशीलता , सुरक्षा गार्ड की तैनाती, प्रवेश एवं निकासी द्वार, रजिस्टर का संधारण आदि की जांच की उन्होंने सभी तल का निरीक्षण कर सभी आवश्यक एवं उपयोगी सामग्री को व्यवस्थित रूप से रखने तथा अनुपयोगी सामग्री को शीघ्र हटाने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया
जिलाधिकारी के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य विभाग के अधिकारी , कर्मी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे