Thursday, April 03 2025

मुजफ्फरपुर डीएम ने किया अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा

FIRSTLOOK BIHAR 17:23 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिलास्तरीय अधिकारियों सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, बीपीआरओ, बीसीओ आदि के साथ बैठक की तथा अधिकारियों को सरकारी दिशानिर्देश के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि ससमय हासिल करने का निर्देश दिया बैठक में दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस,भूमि मापी, ‌ आवास योजना धान अधिप्राप्ति नल जल योजना, शौचालय की स्थिति,लोक शिकायत सहित कई अन्य कार्यों की स्थिति एवं अद्यतन प्रगति की समीक्षा की

दाखिल खारिज की की समीक्षा

दाखिल खारिज की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला स्तर पर निष्पादन का प्रतिशत 84% है



अंचलवार समीक्षा में पाया गया कि दाखिल खारिज में पारु का 95%, मुरौल 92%, साहेबगंज 90%, सकरा 89%, मडवन 89% उपलब्धि है



जबकि कांटी 71% ,मुसहरी 82%, मीनापुर 82%, कुढ़नी 83% ,मोतीपुर 83 %, गायघाट 83%, बोचहा 84%, औराई 85%, कटरा 85% उपलब्धि है जिलाधिकारी ने कहा कि 90% से कम निष्पादन किसी भी अंचल का नहीं रहे कांटी अंचल को विशेष अभियान चलाकर 90% डिस्पोजल करने तथा अनुमंडल पदाधिकारी को विजिट कर एवं ‌प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया

Related Post