Thursday, April 03 2025

एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट की छात्रा सुरभि सोनी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

FIRSTLOOK BIHAR 15:26 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर की छात्रा सुरभि सोनी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला बता दें कि नेहरू युवा केन्द्र, मुजफ्फरपुर, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2025 के उपलक्ष्य पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना है



इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 29 वर्ष तक आयु वर्ग के छात्र एवं छात्रा ही प्रतिभागी हो सकते थे



इस कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता का मुख्य विषय था (1) मेरा बोट मेरा भविष्य (2) एक वोट की ताकत (3) जिम्मेदार मतदाता जिम्मेदार नागरिक इस प्रदर्शनी में ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर की प्रतिभागी छात्रा सुरभि सोनी को पेंटिंग प्रतियोगता में प्रथम स्थान मिला यह पुरस्कार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के द्वारा प्रदान किया गया

Related Post