मुजफ्फरपुर : 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने जिले के कई शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं ध्वज को सलामी दिया इस अवसर पर उन्होंने बहुराजिये सहकारी भूमि विकास बैंक भगवानपुर मुजफ्फरपुर, किडजी स्कूल नरसंडा, चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल रतनपुरा, कांटी स्थित अपने निजी कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जहां हजारों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक उपस्थित थे
संविधान की खुबसूरती को सदा बनाए रखने की अपील
इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पुरखों के शहादत के उपरांत मिली आजादी को अक्षुण रखने तथा बाबा साहब के देखरेख में बने संविधान की खूबसूरती को सदा बनाए रखने का अपील किया
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के प्रगति के लिए जनहित में उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारा संविधान प्रधानमंत्री मोदी के सफल नेतृत्व में न केवल सुरक्षित है, बल्कि काफी मजबूत भी है
श्री कुमार ने लोगों से पीएम मोदी के बढ़ते कदम को ताकत देने तथा देश को प्रगति के पथ पर आगे ले चलने में सहयोग करने की अपील की