मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कांटी प्रखंड का विजिट कर प्रखंड अंतर्गत संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा अविलंब सुधार एवं प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया उन्होंने प्रखंड कार्यालय के रोकड़ पंजी का निरीक्षण किया तथा रोकड़ पंजी को अद्यतन करने का निर्देश दिया उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य की समीक्षा में पाया कि पीआरएस संध्या कुमारी का प्रदर्शन असंतोषजनक है, उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया
उन्होंने कबीर अंत्येष्टि योजना पर विशेष ध्यान देने, धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने, बंद पड़े सोलर लाइट को चालू करने तथा छूटे हुए नये सोलर लाइट को जल्द अधिष्ठापित करने , योग्य लाभुकों को लेबर कार्ड देने को कहा
कांटी में 330 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जिसमें 98 अपना भवन में संचालित, 32 का जमीन चिह्नित है जिसमें मनरेगा से कार्य जल्द शुरू होगा आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित संचालन करने, पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भेजने का निर्देश दिया नल जल योजना एवं बिजली व्यवस्था का क्षेत्रभ्रमण कर नियमित निरीक्षण करने तथा चालू रखने को कहा