मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा के सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित करने तथा भूमि विवाद के मामलों का तेजी से नियमानुकूल निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी
सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने समाहरणालय सभागार में बैैठक की
अधिकारीद्वय ने दोनों एसडीओ एवं एसडीपीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत शांति समिति की बैठक थानावार करने तथा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु अपेक्षित सहयोग एवं निर्देश से अवगत कराने का निर्देश दिया पूजा के अवसर पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया
बताया गया कि आदेश का उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
कोई भी विसर्जन जुलूस तय रूट लाइन से ही जायगा बिना स्कोर्ट के एक भी जुलूस नहीं निकाले जाएंगे अधिकारीद्वय ने सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र अंतर्गत आयोजन स्थल एवं जुलूस मार्ग का निरीक्षण करने तथा मूर्ति स्थापन हेतु नियमानुसार लाइसेंस देने का निर्देश दिया