मुजफ्फरपुर : पारू विधानसभा के युवा नेता एवं भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद के संस्थापक गौरव सिंह पटना में जनसुराज की सदस्यता लेने के बाद पहली बार जनसुराज के मुजफ्फरपुर जिला कार्यालय पहुंचे
जनसुराज के मुजफ्फरपुर जिला कार्यालय में प्रदेश महासचिव मनोज राय एवं जिला अध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह अशोक ने उनका जनसुराज का गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गौरव सिंह ने कहा कि वंशवाद, जातिवाद, और पूंजीवाद की राजनीति के खिलाफ उन्होंने जनसुराज का दामन थामा है
उन्होंने कहा कि अब युवा केवल कार्यकर्ता बनने और दरी बिछाने की राजनीति नहीं करेगा
यदि पार्टी ने मौका दिया, तो वे विधानसभा चुनाव में पारू से अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करेंगे और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे
गौरव सिंह ने कहा, मेरा प्रयास यह है कि सामान्य परिवार से आने वाले युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ा जाए, क्योंकि जब तक युवाओं की सक्रिय भागीदारी सदन में नहीं होगी, तब तक बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की बात केवल एक कल्पना मात्र होगी
जनसुराज के जिला अध्यक्ष ने कहा कि गौरव सिंह जैसे युवा नेता के पार्टी में आने से पार्टी की कमिटी और मजबूत होगी