Thursday, April 03 2025

सीए शशि भूषण कुमार, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के मुजफ्फरपुर जिला शाखा अध्यक्ष बनने पर किए गए सम्मानित

FIRSTLOOK BIHAR 06:51 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : सीए शशिभूषण कुमार को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के मुजफ्फरपुर जिला शाखा के अध्यक्ष बनने पर शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी एवं मेयर निर्मला देवी व लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद साहू द्वारा उनके कार्यालय में जाकर शॉल एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बधाई सन्देश में मंत्री राजभूषण चौधरी ने कहा कि समाज के प्रति आपका योगदान सराहनीय है,संस्थान एवं समाज के उत्थान के लिए किये जानेवाले प्रयास में आप ऐसे हीं सफल हो ऐसी हमारी शुभकामनाए हैं l महापौर ने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व , प्रभावी रणनीति एवं सकारात्मक कार्यशैली से इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की मुजफ्फरपुर जिला शाखा को एक नई ऊचाई मिलेगी ऐसी हमारी शुभकामनाए हैं l इस मौके पर सीए विकाश कुमार सिंह ( उपाध्यक्ष ) सीए अंकित हिसारिया ( सचिव ) सीए राकेश कुमार सिन्हा ( कोषध्यक्ष), सीए अभिजीत रंजन ( छात्रसंघ अध्यक्ष ), सीए दिलीप चुरीवाल, सीए राजेश कुमार , सीए सुजीत झा ,सीए मुन्ना कुमार सिंह, सीए नितिन बंसल , सीए ऋतुराज , सीए रजनीश कुमार , सीए प्रेम कुमार झा , सीए शुभम झा , सीए शिवम् कुमार, सीए अविनाश कुमार , सीए सतीश कुमार , सीए अजीत कुमार , सीए प्रकाश कुमार , सीए गौरव कुमार झा , सीए सौरभ कुमार, सीए अभयजीत कुमार , सीए रुपेश कुमार , सीए चन्दन ठाकुर, सीए सरोज कुमार , सीए मयंक विनीत , सीए नितेश कुमार , सीए राहुल आनंद, सीए आयुष नेमानी , सीए वक़ार आजम, सीए मनीष चावरा, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद साहू , प्रो महेंद्र प्रसाद , प्रो रजनीकांत, प्रो बनवारी प्रसाद , प्रो अजय तुली , राज कुमार पासवान , संजय कुमार , सत्यनारायण साह पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता , ई.वेद प्रकाश , पारितोष कुमार , रेखा साहू , पुष्पलता देवी, जिनस देवी , कृष्णा चंद्र प्रसाद , खुशबु कुमारी , श्रेया गुप्ता , सौम्य गुप्ता , श्रुति कुमारी , केशव कुमार , गौरी कुमारी, विवेक कुमार , परितोष कुमार , अमरेंद्र कुमार अमर , अम्बकेश्वर प्रसाद, ज्ञानेंद्र गौरव , उमेश प्रसाद , अरविन्द कुमार रणजीत कुमार, सत्य नारायण शर्मा , रणबीर चौहान , अभिषेक प्रकाश , पॉल्ट्री व्यवसायी सह जदयू (व्यव्सायी एवं उद्योग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ) नेता विनोद कुमार साह, संजय कुमार सिन्हा उर्फ़ पप्पू नेता, समाजसेवी सोनू सिंह , सहित सैकड़ो लोगो ने भूजा का आनंद लिया एवं सीए शशि भूषण कुमार को अध्यक्ष बनने पर एवं उनकी पूरी प्रबंधन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी





Related Post