मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन प्रखंड के रूपवारा पंचायत के रसूलपुर गॉव की रहने वाली खुशबू देवी अब लखपति दीदी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं साल 2009 से मच्छरदानी बनाने का काम करने वाली खुशबू को साल 2013 में जीविका के गँगा समूह से जुड़ने का मौका मिला और उसके बाद जीविका समूह द्वारा संचालित इनक्यूबेशन फंड के माध्यम से अपने व्यापार को एक नया आयाम दिया पूरे बिहार में डेढ़ सौ लोगों को इस फंड का लाभ मिला है, जो अपने व्यापार को बढ़ाने में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं
इस फंड के माध्यम से मुजफ्फरपुर जिले में 10 लोगों को लाभ मिल रहा है
खुशबू को 267000 रुपये इस योजना के तहत दिया गया है खुश्बू देवी प्रतिज्ञा मच्छरदानी महिला उत्पादन केंद्र के तहत 62 लोगों को रोजगार दे रही हैं और अब हर दिन सैकड़ो मच्छरदानी बनाकर अपना व्यापार कर रही हैं खुशबू देवी की कहानी भले ही साधारण लगे, लेकिन गर्व करने वाली बात यह है कि मुजफ्फरपुर जिले के छोटे से गांव से निकलकर वह अब पूरे भारत में अपनी पहचान बना रही हैं