मुजफ्फरपुर : रविवार को मुजफ्फरपुर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने अपने विधायक निधि से शहरी क्षेत्र में कई कार्यों का शिलान्यास कियावार्ड नंबर 15 के अंतर्गत अखाड़ा घाट कर्पूरी नगर ट्रांसफार्मर गली में दशरथ साह के घर होते हुए राजकुमार के घर तक नाला एवं आश्रम घाट बांध रोड में राजेश सिंह के घर से लेकर मनोज साह के घर तक वार्ड नंबर 45 के अंतर्गत लकड़ी ढाई चंदवारा बांध के नीचे आनंद बाग कॉलोनी में अमीन साहब के घर से लेकर मास्टर साहब के घर तक, तथा लकड़ी ढाई गोकुल नगर में विश्वनाथ साह के मकान से लेकर दीपक कुमार के घर होते हुए संतोष कुमार के घर की ओर एवं फैज कॉलोनी में मोहम्मद कलाम के घर से लेकर अजमत मलिक के घर तक,वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत झीट कहियां मेन रोड स्थित श्याम इंटर प्राइज से लेकर मोहम्मद नसीर के घर से पश्चिम मोहम्मद इसराइल के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया इस अवसर पर वार्ड पार्षद गणिता देवी, छेदी गुप्ता, राकेश सिंह, रामू गोस्वामी, दीपू साहनी, ननकी महतो, राजेश सिंह, गौरव कुमार, दीपक कुमार, पत्रकार संतोष कुमार, हरेंद्र राय, प्रफुल राम, चंदन सोनी, अमित कुमार, मोहम्मद मुनीब, सफीक आलम, पूर्व मेयर राकेश कुमार पिंटू, वार्ड पार्षद गायत्री देवी, मोहन पाल, देवेश प्रजापति, मनोज रोणीयार , बल्ली महतो ईत्यादि मौजूद थे