मुजफ्फरपुर : आगामी 9 मार्च को महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज, बैरिया में आयोजित होने वाले विराट लोहार सम्मेलन की सफलता के लिए मुजफ्फरपुर के बोचहा ब्लॉक के सहिला रामपुर में जनसंपर्क किया गया उसके बाद समाजसेवी शंभु ठाकुर के व्यावसायिक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने की
श्री शर्मा ने कहा कि बिहार सरकार को बिहार गजट संख्या 61 दिनांक 09 मार्च 2011 को मानते हुए हमारे खतियान में अंकित जाति "लोहार" लिखा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना पड़ेगा
बैठक में सम्मेलन की सफलता के लिए हर घर से लोहार भाई- बहन को सम्मेलन में आने का आह्वाहन किया गया इस दौरान आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक रणनीति तैयार की गई आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन लोहार समाज की एकजुटता और उत्थान के लिए ऐतिहासिक साबित होगा