Thursday, April 03 2025

पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।मंजिल उन्हीं को मिलती है जो अपनी लड़ाई स्वयं लड़ते हैं: श्वेता कुमारी सिंह

FIRSTLOOK BIHAR 11:56 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती हैमंजिल उन्हीं को मिलती है जो अपनी लड़ाई स्वयं लड़ते हैंहर स्त्री को खुद पर विश्वास होना चाहिए



महिला सशक्तिकरण समय की मांग है पर अभी भी महिला को समान अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना पर रहा है



अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन तथा बिहार फेडरेशन ऑफ वूमेन लॉयर्स के संयुक्त तत्वाधान में बार लाइब्रेरी भवन में आयोजित महिला संवाद में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने उक्त बाते कहींउन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं को सुरक्षा दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगीप्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश नमिता सिंह ने कहा सशक्त नारी, सशक्त समाज की पहचान है

Related Post