Thursday, April 03 2025

राम वृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 18:14 PM बिहार

मुुजफ्फरपुुर : रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की प्रेम भरी शुभकामनाएं दीं

मौके पर सभी ने डंफ,झाल,ढोलक,आदि पर बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में रंग खेले,गोरिया करी के श्रृंगार,सिया निकसी अवधवा के ओर ,नकबेसर कागा ले भगा जैसे पारंपरिक होली गीत गाये



पारंपरिक पकवान पुआ,दही बड़ा,कचौड़ी ,पकौड़े आदि का आनंद लिया





प्राचार्य डॉ ममता रानी ने सभी को सौहार्द पूर्ण होली मनाने की सलाह दी और रंगमयी होली की बधाइयाँ दी इस अवसर पर CCDC डॉ मधु सिंह,डॉ वंदना,डॉ अंजलि चंद्र,डॉ हेमा ,डॉ रामेश्वर रॉय,डॉ अनु,ड्राफ्टिंग,श्रीनगर फातिमा,डॉ अंकिता,डॉ अभय,डॉ मीनू,डॉ दिव्या,डॉ शिप्रा,डॉ राकेश,डॉ रागिनी,डॉ मिंटू,डॉ पूजा,डॉ मंजुल श्री सहित सभी सहयोगी कर्मचारी गण उपस्थित थे ‎

Related Post