Thursday, April 03 2025

होली में उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखनें का निर्देश, डीजे पर प्रतिबंध

FIRSTLOOK BIHAR 18:17 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : प्रेम, भाईचारा, शांति सद्भाव का महान पर्व होली का आयोजन शांति व सौहार्दपूर्ण संपन्न सुनिश्चित करने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा अधिकारियो एवं जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई बबैठक में समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक भी प्राप्त किया गया

जिलाधिकारी ने कहा है कि रंगों का त्योहार होली हंसी-खुशी तथा शांति सद्भाव का महान पर्व है



इसलिए सभी लोग आपसी प्रेम और भाईचारा कायम रखते हुए पर्व का शांतिपूर्ण रूप से सुरक्षित एवं संयमित होकर आयोजन करें



उन्होंने जिलावासियों से शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करने की अपील की है

बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी तथा शांति समिति के सदस्य विनय पाठक ने कहा है कि पंचांग के अनुसार 13 मार्च को होलिका दहन एवं 15 मार्च को होली मनाया जाएगा इस आशय की जानकारी श्री पाठक ने शांति समिति की बैठक में भी सदस्यों को दी

Related Post