Thursday, April 03 2025

मुजफ्फरपुर में माहेश्वरी महिला संगठन ने गणगौर तीज उत्सव मनाया।

FIRSTLOOK BIHAR 06:43 AM बिहार

मुजफ्फरपुर में माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आज गणगौर का तीज उत्सव मनाया गया इस गणगौर का तीज उत्सव में शहर के विभिन्न इलाको कि महिलाओं ने एक साथ आकर मां गणगौर कि पूजा की, इसके साथ ही महिलाओं ने संस्कृत गीत गाकर अपनी परंपराओं को भी याद किया जिसमें सभी महिलाओं ने लाल चुनरी की साड़ी पहन सोलह सिंगार कर मां गणगौर के गीत गाए , गणगौर के गीतों पर डांस किया और तरह-तरह के गेम भी खेल इस प्रोग्राम में बिहार झारखंड की कोषाध्यक्ष राज जी चांडक माहेश्वरी महिला की अध्यक्षा राजश्री डागा सचिव हेमा चांडक और पूरे माहेश्वरी समाज की महिलाएं उपस्थित थी



सभी ने खूब हर्ष और उल्लास के साथ तीज का प्रोग्राम मनाया



Related Post