सीतामढ़ी: इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन ने शिक्षा जगत में एक और नया आयाम लिखा बिहार सरकार के गृह सचिव प्रणव कुमार, आई ए एस के हाथों बलीगढ, रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी में सी पी इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन हुआआइएएस प्रणव कुमार के साथ ही अन्य गण मान्य अतिथि में गिरिवर दयाल सिंह, आई ए एस सेक्रेट्री सचिव,रिवेन्यू, बिहार, पटना, रिचि पांडे आई ए एस, जिला पदाधिकारी ,सीतामढ़ी , अमित रंजन,आई,पी, एस, एस एस पी , सीतामढ़ी , पंकज मिश्रा ,विधायक ,रुन्नीसैदपुरश्री अमर पासवान,विधायक, बोचहां, एस डी एम, सीतामढी, ए डी एम, सीतामढी, जॉइंट सेक्रेटरी रविंद्र जैन, डॉ शरण निदेशक, टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल ,मुजफ्फरपुर आदि गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित थे
कार्यक्रम का शुभारंभ इन सभी अतिथियो के साथ श्री प्रणव कुमार ने सबसे पहले फाऊंडेशन स्टोन का रिबन काट कर अनावृत्त किया और हिलियम बैलूनस को हवा में उड़ाकर पूरे सीतामढ़ी को उनके जिले में सीपी इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल की नई शाखा खुलने का आगाज किया
तत्पश्चात बच्चों के द्वारा एक स्वागत गान की प्रस्तुति की गई इसके बाद विद्यालय की संस्थापिका, श्रीमती मधु प्रसाद निदेशक सुमन कुमार और संस्था ने मुख्य अतिथि प्रणव कुमार को शाल, स्मृति चिन्ह और फ्लावर पॉट के द्वारा सम्मानित किया है, इसके बाद गिरिवर दयाल सिंह, आई ए एस सेक्रेट्री सचिव,रिवेन्यू, बिहार, पटना, रिचि पांडे आई ए एस, जिला पदाधिकारी ,सीतामढ़ी , अमित रंजन,आई,पी, एस, एस एस पी , सीतामढ़ी , पंकज मिश्रा ,विधायक ,रुन्नीसैदपुर अमर पासवान,विधायक, बोचहां, एस डी एम, सीतामढी, ए डी एम, सीतामढी, जॉइंट सेक्रेटरी रविंद्र जैन, डॉ शरण निदेशक, टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल ,मुजफ्फरपुरआदि सभी गणमान्य व्यक्तियों को शाल ,स्मृति चिन्ह और फ्लावर पॉट के द्वारा सम्मानित किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रणब कुमार के साथ गिरिवर दयाल सिंह ,विधायक पंकज मिश्रा अमर पासवान विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती मधु प्रसाद अध्यक्ष श्रीमती दिव्या निदेशक श्री सुमन कुमार संयुक्त निदेशक श्री अक्षय कुमार आदि उपस्थित सभी अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद सीतामढ़ी एस डी एम और रुन्नीसैदपुर विधायक अपने अभिभाषण में इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के निदेशक श्री सुमन कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने विद्यालय की शाखा को रुन्नीसैदपुर में खोलकर शिक्षा की जो नई जोत जलाई है, हमें उम्मीद है कि वह संपूर्ण सीतामढ़ी के निवासीयो के लिए एक अद्भुत उपहार हैऔर उम्मीद ही नहीं अपितु उम्मीद है अपने इस अभियान को निरंतर जारी रखेंगे अपने अभी भाषण में श्री गिरिवर दयाल सिंह ने इस विद्यालय के खुलने पर सीतामढ़ी के निवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि उम्मीद है आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्था निरंतर नया आयाम को लिखिएगाउसके बाद विद्यालय के छात्र आशीष कुमार ने अपने संगीत और गाने से अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया