Saturday, May 17 2025

मुशहरी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के वेतन पर रोक,निलंबन की अनुशंसा का आदेश

FIRSTLOOK BIHAR 05:38 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : जीरो डेथ के संकल्प के साथ हर घर के पैरेंट्स/अभिभावक को एईएस के लक्षण, बचाव एवं सावधानी से अवगत करायें तथा लक्षण दिखते ही त्वरित रूप में सरकारी अस्पताल पहुंचे ट्रेंड डाक्टर की सेवा उपलब्ध होगी यह बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एईएस की रोकथाम,बचाव एवं जागरूकता हेतु ग्रामीण चिकित्सक, मुखिया एवं विकास मित्र की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कही





बैठक से मुसहरी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गई जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया



साथ ही सिविल सर्जन को मुसहरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने तथा निलंबन हेतु अनुशंसा अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग को भेजने का निर्देश दिया बैठक में विलंब से उपस्थित होने वाले मीनापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को एईएस से संबंधित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर मिशन मोड में जवाबदेही से करने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही एवं लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ड्यूटी से गायब एवं लापरवाह अधिकारी एवं कर्मी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बैठक मे एईएस के लक्षण की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों में बुखार,सिरदर्द,बेहोशी, चमकी का कोई लक्षण जैसे ही प्रतीत हो तो बिना देर किए हुए निकटतम प्राथमिक /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध वाहन से पहुंचाएं सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेंड डॉक्टर द्वारा एसओपी के तहत समुचित इलाज तत्परता के साथ किये जाएंगे तथा बच्चे सुरक्षित घर वापस लौट जाएंगे

Related Post