Saturday, May 17 2025

बिहार विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में एकेडमिक काउंसिल एवं सिंडिकेट का चुनाव सम्पन्न

FIRSTLOOK BIHAR 17:38 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में एकेडमिक काउंसिल एवं सिंडिकेट का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर सह कुलसचिव प्रो.संजय कुमार ने सभी कोटियों का काउंटिंग के उपरान्त परिणाम घोषित किया घोषणानुसार सिंडिकेट प्रोफेसर/रीडर ओबीसी कोटि में प्रो.रमेश प्रसाद गुप्ता एवं सामान्य कोटि में प्रो.प्रमोद कुमार तथा लेक्चरर अनुसूचित जाति कोटि में डाॅ.राकेश रंजन तथा नॉन-टीचिंग सामान्य कोटि में डाॅ.शब्बीर अहमद एवं एडवोकेट सच्चिदानन्द सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जबकि लेक्चरर सामान्य कोटि में डाॅ.सत्येन्द्र कुमार सिंह बाइस मतों के अंतर से निर्वाचित घोषित हुए



एकेडमिक काउंसिल में मानविकी संकाय से डाॅ.सुशांत कुमार, विज्ञान संकाय से डाॅ.राजेश कुमार, मैनेजमेंट संकाय से श्यामानंद झा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए



वही वाणिज्य संकाय से चौधरी साकेत उनचालीस मतों के अंतर से तथा सामाजिक विज्ञान संकाय से डाॅ.सौरभ राज कांटे की टक्कर में दो मतों से निर्वाचित घोषित हुए विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण विधायी इकाई सिंडिकेट एवं एकेडमिक काउंसिल हेतु निर्वाचित उक्त सभी सदस्यों को विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है बधाई देने वालों में बुटा संरक्षक सह विधान पार्षद प्रो.संजय कुमार सिंह, बुटा अध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार व महासचिव डॉ.सुनील कुमार सिंह, बुस्टा कार्यकारी अध्यक्ष सीनेटर प्रो.जयकांत सिंह, विश्वविद्यालय विभाग शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो.सतीश कुमार राय व महासचिव प्रो.ललन‌ कुमार झा, सीनेटर डॉ.संजय कुमार सुमन, डॉ.उदय कुमार, डॉ.विजयेन्द्र झा, डॉ.साजिदा अंजुम, डॉ.रेशमा सुल्तान, डॉ.रविशंकर कुमार, डॉ.विनोद बैठा, डॉ.भारत भूषण, डॉ.आईदा केरकेट्टा, कुलानुशासक प्रो.बी.एस.राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ.आलोक प्रताप सिंह, सीसीडीसी प्रो.मधु सिंह, प्रो.संगीता रानी, प्राचार्य डॉ.नलिन विलोचन, प्रो.ओ.पी.राय, प्रो.रामनरेश पंडित, प्रो.त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्रो.व्यासनन्दन शास्त्री, प्रो.श्यामबाबू शर्मा, प्रो.रवि श्रीवास्तव, प्रो.आले मुज्तबा, प्रो.विनीता वर्मा, प्रो.नीलम कुमारी, प्रो.रंजना कुमारी, प्रो.सुधा कुमारी, प्रो.अनिता सिंह, प्रो.कुमारी रेखा, प्रो.पंकज कुमार राय, प्रो.ब्रहमानन्द झा, प्रो.रूपा कुमारी, प्राचार्य प्रो.राजेश कुमार, प्रो.मनोज कुमार, एल.एन.मिश्रा मैनेजमेंट काॅलेज के कुलसचिव डॉ.शरदेन्दु शेखर, डॉ.शारदानन्द सहनी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.रंजीत कुमार, सम्बद्ध महाविद्यालय संघ के डाॅ.रामविनोद शर्मा, डॉ रणविजय, डॉ.पवन कुमार सिंह, डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ हरेंद्र कुमार, अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ.ललित किशोर, राघव मणि, डॉ नितेश, डॉ सर्वेश्वर, डॉ राकेश, डॉ राकेश रंजन आदि रहे

Related Post