मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति विरासत की एक महत्वपूर्ण बैठक प्राचार्या अनिता सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 29 और 30 अप्रैल को दो दिवसीय RDS कल्चरल फेस्ट के आयोजन के प्रस्ताव को मंजूर किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं विभिन्न कलात्मक विधाओं यथा - नृत्य, संगीत, अभिनय , भाषण, डिबेट इत्यादि में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे
प्राचार्या डॉ अनिता सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं विरासत के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं जिससे उनके भीतर की प्रतिभा को निखरने का अवसर मिल रहा है
इस अवसर पर विरासत के संयोजक डॉ नीरज कुमार मिश्र, डॉ रजवी, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ प्रियंका दीक्षित, डॉ अनुराधा पाठक, डॉ वंदना शर्मा एवं डॉ पूनम कुमारी ने अपने -अपने विचार रखे संयोजक डॉ नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि छात्र -छात्राओं के विभिन्न विधाओं में मार्गदर्शन के लिए निर्देशक के रूप में विभिन्न विभागों के शिक्षक रहेंगे