Saturday, May 17 2025

एइएस से बचाव को प्रशासन गंभीर, संध्या चौपाल में गांव में पहुंचे मुजफ्फरपुर डीएम

FIRSTLOOK BIHAR 17:43 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार की रोकथाम एवं बचाव हेतु जागरूकता अभियान को गति प्रदान करते हुए आज दूसरे शनिवार को भी जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया मुख्य कार्यक्रम जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बोचहां प्रखंड अंतर्गत झपहां पंचायत के मझौलिया ग्राम में संपन्न हुआ जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया





बच्चों को एईएस संबंधी लक्षण प्रतीत होते ही बिना देर किये उपलब्ध किसी वाहन से निकटतम सरकारी अस्पताल पहुँचें



स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेंड डाक्टर हैं जो निर्धारित एसओपी के तहत इलाज करेंगे यह बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बोचहां के मझौलिया ग्राम में आयोजित संध्या चौपाल में कही

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर की उपस्थिति दर्पण प्लस एप्प से मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित की जा रही है स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डॉक्टरों की गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दी गई है तथा ट्रेंड डॉक्टर के द्वारा ही सरकारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत इलाज की उत्तम व्यवस्था है जिले में एईएस के इलाज की व्यवस्था एवं संसाधन की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एसकेएमसीएच में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बेड का डेडीकेटेड पीकू वार्ड गठित है इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों में आवश्यक संसाधन से पूर्ण इलाज की समुचित व्यवस्था है

सभी पंचायतों में सरकारी/ प्राइवेट वाहन की टैगिंग की गई है तथा वाहन चालक का नंबर आशा,सेविका सहायिका को उपलब्ध कराया गया है

Related Post