Saturday, May 17 2025

सफलतापूर्वक सीनेट की बैठक व चुनाव संपन्न होने पर किया आभार व्यक्त

FIRSTLOOK BIHAR 05:53 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने सीनेट की कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न होने पर कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय एवं कुलसचिव डॉ संजय कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है

अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि विगत 16 महीने में कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ चतुर्दिक विकास के कार्य हुए हैं विश्वविद्यालय का कई महत्वपूर्ण संस्थानों से एमओयू का होना शोध एवं उच्च शिक्षा की दिशा में काफी बेहतर कदम है



इससे विश्वविद्यालय की एक नई पहचान बनी है



उम्मीद है कुलपति के मार्गदर्शन में बिहार विश्वविद्यालय एक मॉडल विश्वविद्यालय के रूप में अपनी पहचान बनाएगा

संघ ने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया

अतिथि प्राध्यापक संघ ने निर्विरोध चयनित व निर्वाचित सभी सम्मानित सिंडिकेट सदस्य व एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है उम्मीद जताई है कि सम्मानित सदस्यों द्वारा छात्र एवं शिक्षक हित में माकूल मुद्दे उठाए जाते रहेंगे

वहीं संघ ने सभी सीनेट सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है जिन्होंने छात्र, कर्मचारी एवं शिक्षक हित में महत्वपूर्ण सवाल उठाएं हैं

अतिथि प्राध्यापक संघ ने विधान परिषद सदस्य प्रो संजय कुमार सिंह के प्रति भी आभार प्रकट किया जिन्होंने छात्रों की बढ़ती संख्या और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की दिशा में पद सृजन करने की मांग उठाई, साथ ही सरकार में सरेंडर किए गए लगभग 350 पद को सरकार से मांग करने की भी बात उठाई उन्होंने यूजीसी के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल विश्वविद्यालय 20% अतिरिक्त पद का सृजन कर अतिथि प्राध्यापकों से सेवा ले सकती है

Related Post