Saturday, May 17 2025

बाबा साहब को भारतीय समाज गठन की गहरी समझ थी

FIRSTLOOK BIHAR 17:52 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय की एन एस एस इकाई और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भविष्य पर डॉ आंबेडकर के विचार विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनिता सिंह, मुख्य वक्ता स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान की डॉ भारती सिंंहा , राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ रजनीकांत पांडेय, एन एस एस इकाई के समन्वयक डॉ सौरभ राज, कॉमर्स की सहायक प्राध्यापिका डॉ सारिका चौरसिया , राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ देवेंद्र त्रिपाठी और हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ नीरज कुमार मिश्र उपस्थित थे डॉ भारती सेहता ने डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज के चार प्रमुख समूहों किसान, युवा, महिलाएं और निर्धन को मजबूत बनाकर इन्हें आधुनिक युग के चार स्तंभों में बदलने पर जोर दिया



उन्होंने आगे कहा कि भारतीय समाज के गठन की गहरी समझ बाबा साहब को थी



प्राचार्या डॉ अनिता सिंह ने डॉ आंबेडकर के ज्ञान, साहस और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को विस्तार से समझाया उन्होंने कहा कि बाबा साहब आधुनिक भारत के वास्तविक निर्माता थे इस अवसर पर डॉ रजनीकांत पांडेय, डॉ सौरभ राज, डॉ नीरज कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखे इसके अलावा बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं ने भी बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया धन्यवाद ज्ञापन डॉ सारिका चौरसिया ने किया

Related Post