Saturday, May 17 2025

अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 17:58 PM बिहार

कुढ़नी/ मुजफ्फरपुर : हर टोला- हर परिवार- हर सेवा के संकल्प एवं उद्देश्य के साथ जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वंचित परिवारों को लाभान्वित एवं हकदारी प्रदान करने के निमित्त कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के छाजन दरघा अनुसूचित जाति टोला में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आज शुभारंभ किया गया शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर आयोजित शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजने तथा शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा शिविर से लोगों को लाभ उठाने की अपील की





बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष विकास शिविर में जिला पदाधिकारी के द्वारा 23 लाभुकों को 8 विभागों के विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करते हुए स्वीकृति पत्र/हकदारी प्रदान किया गया





मुख्यमंत्री क्रय नीति योजना के अंतर्गत 4 लाभुकों को वास भूमि की हकदारी/ स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया सतत जीविकोपार्जन योजना से 6 लाभुकों को , मनरेगा जॉब कार्ड दो व्यक्ति को, बुनियाद केंद्र द्वारा दो दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल तथा दो को चश्मा, कुशल युवा कार्यक्रम से दो लाभुकों को लाभान्वित किया गया साथ ही आयुष्मान कार्ड दो व्यक्ति को, आधार कार्ड दो व्यक्ति को, राशन कार्ड एक व्यक्ति को प्रदान किया गया

उल्लेखनीय है कि छाजन दरघा में 2000 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 1800 लाभुकों को हकदारी/स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छूटे हुए योग्य परिवारों को सरकार की 22 कल्याणकारी/ विकासात्मक योजनाओं के अंतर्गत आच्छादित करने की कार्रवाई सतत एवं प्रभावी रूप से जारी है शिविर में छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के 13 वार्डों के काफी संख्या में स्थानीय व्यक्ति उपस्थित हुए, सरकारी लाभ लेकर उत्साहित हुए एवं सरकार की सराहना की

मुजफ्फरपुर जिला के 373 पंचायत में कार्यरत विकास मित्रों द्वारा विकास रजिस्टर के माध्यम से निर्मित 2384 अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुल 206177 परिवारों को आच्छादित किया जाएगा

Related Post