मुजफ्फरपुर : रविवार को दोपहर सूर्य की इस तपती धूप व भीषण गर्मी में माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से दिन के 11 बजे से 1:00 बजे तक सिकंदरपुर चौक पर हर आने जाने वाले राहगीरों के बीच लस्सी, छाछ, तरबूज एवं खीरे का वितरण किया गया संगठन की सदस्यों ने खुद धूप में खड़ी रहकर हर आने जाने वालों को रोककर उन्हें लस्सी पिलाते हुए खीरा व तरबूज खिलाकर इस भीषण गर्मी में राहत दिलायागरीब गुरबों, रिक्सा,ऑटो रिक्शा चालकों ने भी इसका लाभ उठाया
संगठन द्वारा इस भीषण गर्मी में लोगों को थोड़ी सी राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया
जिसकी सबने सराहना की इस कार्यक्रम में माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुनील मूंदड़ा,सचिव किशन डागा, महिला संगठन अध्यक्षा राजश्री डागा, सचिव हेमा चांडक, मीडिया प्रभारी सुनीता मुंधडा, बिहार झारखंड महिला संगठन की कोषाध्यक्ष राज चांडक के अलावा महिला संगठन की पूरी टीम एवं युवा संगठन सदस्य गण भी उपस्थित थे