सीतामढ़ी : सीतामढी स्थित परिचर्चा भवन में शनिवार को बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध, जनजागरूकता बढ़ाने एवं मीडिया की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, सीतामढ़ी एवं अदिथि संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया
कार्यक्रम की शुरुआत रोहित सिंह,कार्यक्रम पदाधिकारी,अदिथि के स्वागत भाषण के साथ किया गया उनके द्वारा संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई
कमल सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने मानव तस्करी एवं बंधुआ मजदूरी उन्मूलन की महत्ता बताते हुए संयुक्त प्रयास की बात करते हुए प्रेस एवं मीडियाजनों की इस विषय में सक्रिय भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया एवं आह्वान किया कि सभी मिल—जुल कर बंधुआ मजदूरी एवं मानव तस्करी के उन्मूलन की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएं
संवाद, समन्वय और सहभागिता को बढ़ाते हुए संबंधित विषयों पर सही तथ्यों एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रमुखता से रखते हुए समाज को जागरूक करे
तकनीकी विशेषज्ञ IJM के प्रतिनिधियों ने जिले में मानव तस्करी एवं बंधुआ मजदूरी तंत्र के ऊपर प्रकाश डाला IJM के सलाहकार एडवोकेट शैलेश जैकब ने PPT के माध्यम से मानव तस्करी एवं बंधुआ मजदूरी से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों एवं इस कार्य में मीडिया की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला, साथ ही इस विषय पर मीडिया के कार्य और सामाजिक जिम्मेदारियों पर भी विशेष चर्चा की गई
इस अवसर पर वरीय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि, बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी न केवल व्यक्ति के जीवन और सम्मान के खिलाफ अपराध है, बल्कि यह हमारे समाज के विकास में भी सबसे बड़ी बाधा है मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाकर हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं आवश्यक है कि मीडिया निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ ऐसे मुद्दों को प्रमुखता से उजागर करें ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके कार्यक्रम में उपस्थित जिला कल्याण अधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार ने भी बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी के उन्मूलन की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई एवं कहा कि यह किसी व्यक्ति, संस्था या सरकार की अकेली जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह एक सामूहिक उत्तरदायित्व है