Saturday, May 17 2025

15 दिनों से थर्मल पावर के कोयला मजदूरों का चल रहा हड़ताल पूर्व मंत्री के पहल के बाद समाप्त, मजदूर काम पर लौटे

FIRSTLOOK BIHAR 13:20 PM बिहार

कांटी / मुजफ्फरपुर : बीते 15 दिनों से कांटी थर्मल पावर के कोयला अनलोडिंग मजदूर का चल रहा हड़ताल मंगलवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया

मजदूरों के समस्याओं को लेकर मंगलवार को एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में थर्मल पावर प्रबंधन व मजदूरों का बैठक पूर्व मंत्री के मध्यस्थ में लगभग चार घंटा चला बैठक में मजदूरों ने कोल साइट के मजदूरों को अन्य मजदूरों की तरह महीने में 26 दिन काम देने, संवेदक द्वारा समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं करने, मजदूरों का पीएफ का राशि का भुगतान नहीं होने, श्रम कानून के तहत मजदूरों को मिलने वाली सुविधा मुहैया नहीं कराने तथा मजदूरों से 8 घंटे से अधिक काम लेने का मामला प्रमुखता से उठाया गया





मजदूरों के इस सवाल पर प्रबंधन व मजदूर प्रतिनिधियों के बीच लगभग चार घंटा से अधिक वार्ता चली



चर्चा के उपरांत प्रबंधन ने मजदूरों की बातों को गंभीरता से लेते हुए महीने में फिलहाल 20 दिन काम उपलब्ध कराने , कोयला मजदूरों को तीन शिफ्ट में ड्यूटी लेने , पीएफ की राशि का गणना कराकर संवेदक से ससमय भुगतान कराने ,महीने के 7 तारीख तक उनके मजदूरी का भुगतान कराने तथा उनके अन्य समस्याओं को श्रम विभाग में प्रेषित कर उसका निदान कराने पर राजी हुआ तदुपरांत प्रबंधन व मजदूरों के बीच लिखित समझौता हुआ

पूर्व मंत्री अजीत कुमार की मध्यस्थता में संपन्न हुई बैठक में प्रबंधन की ओर से सी ईओ एस मधु, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन महेश सुधार , महाप्रबंधक तापस शाह, एवं संवेदक प्रतिनिधि सरवर खान वहीं मजदूर की ओर से विकास कुमार, कविंद्र राम, त्रिपुरारी झा, दिलीप यादव आदि शामिल थे

Related Post