Saturday, May 17 2025

खेलों में कैरियर के भी विकल्प : ओपी राय

FIRSTLOOK BIHAR 17:27 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से छात्रों की खेल और पाठ्येतर गतिविधियों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विमर्श किया गया. बैठक में प्राचार्य प्रो राय ने छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल और अन्य शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर बोलते हुए कहा कि कि शिक्षा के साथ-साथ गतिविधियों में भाग लेने से छात्रों में टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास होता है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में खेल सुविधाओ में विगत वर्षो में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने सभी विभागों से अपील की कि प्रयास करे सभी छात्र किसी न किसी खेल गतिविधियों से जुड़े, उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की प्रतिभा निखारने, उचित ट्रेनिंग और सहूलियत प्रदान करने के लिए कॉलेज प्रशासन संकल्पित है. खेल उपकरणों से लेकर प्रशिक्षण भी उत्तम व्यवस्था विगत कुछ वर्षों में सुनिश्चित की जा रही है. इसका परिणाम है कि कॉलेज के छात्र विभिन्न अंतर विश्वविद्यालय और राज्यस्तरीय प्लेटफार्म पर खेलो में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रो राय ने कहा कि विगत वर्षो में बिहार में खेल संस्कृति विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई स्तरों पर सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में खेल विश्वविद्यालय और खेल अकादमी स्थापित करने के से बिहार में न सिर्फ खेलों को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि इससे लोगों के लिए रोज़गार का सृजन भी होगा. उन्होंने कहा खेलो में अब कैरियर के भी बहुत विकल्प है. प्रो राय ने कहा कि खेलो से जुड़ाव हमारे स्वास्थ्य, मनोविज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय है. बैठक में मनोविज्ञान विभाग में नव पदस्थापित सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश अनुपम को कॉलेज स्पोर्ट्स काउंसिल का सहायक निदेशक भी नियुक्त किया गया. मौके पर प्रो सुरेंद्र राय, प्रो एनएन मिश्रा, डॉ कांतेश कुमार, डॉ दीपिका कुमारी, डॉ नवीन कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे





Related Post