कांटी / मुजफ्फरपुर : कांटी क्षेत्र अंतर्गत झिटकांही मधुबन पंचायत के बथनाहा गांव में बीते सौ वर्षों से अधिक से शमशान के रूप में उपयोग हो रहे जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने का अंचल अधिकारी द्वारा अनुमति दिए जाने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है अंचल अधिकारी के इस कदम से स्थानीय लोग आंदोलित हो गए हैं लोगों में काफी आक्रोश है
स्थानीय लोगों का आक्रोश को देखते हुए राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मंगलवार को साइन पट्टी बगड़ा गावं पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों के साथ बैठक किया
बैठक में ग्रामीणों ने कहा की बथनाहां सेरहा शमशान मे इस इलाके के झिटकाहीं, मधुबन ,गोपालपुर, सादिकपुर,भिमलपुर, साइन पट्टी बंगरा, महरथा सहित एक दर्जन गांव के लोगों का मरणोउपरांत अंतिम संस्कार बीते सौ वर्षों से अधिक से किया जा रहा है इस श्मशान के बगल में सरकार का कई एकड़ जमीन खाली पड़ा है, फिर भी साजिश के तहत खाली जमीन पर पंचायत सरकार बनाने के बजाय शमशान के लिए उपयोग हो रहे जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने का अनुमति अंचल अधिकारी ने दिया है ग्रामीणों ने यह भी बताया की भूमि का एनओसी देने के पूर्व नियमानुसार पंचायत में आम सभा/ ग्राम सभा होना चाहिए, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि घर में बैठकर फर्जी तरीके से प्रोसीडिंग तैयार करके एनोसी ले लिया है लोगों ने यह भी कहा कि इस इलाके में इस शमशान के अलावे दूसरा कोई स्थान नहीं है जहां हम सब दाह संस्कार की कार्रवाई कर सके
आक्रोषित लोगों की बातों को सुनने के उपरांत पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि आप समाज में शांति बनाए रखें ,सजग रहे मैं आपकी बातों को जिलाधिकारी के समक्ष रखकर निदान कराऊंगा उन्होंने लोगों को आस्वस्त करते हुए कहा कि आप चिंता न करें , यदि जरूरत पड़ा तो हम आप के लिए सड़क पर भी उतरने को तैयार हैं
विदित हो कि पिछले दिन संवेदक द्वारा उक्त शमशान के जमीन पर जेसीबी लगाकर खुदाई किया जा रहा था