काँटी प्रखंड जनसुराज इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को कांटी प्रखंड के हरिदासपुर शेरुकाही पंचायत भवन , के समीप जन सुराज का सशक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया
सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार झा ने की, तथा संचालन जिला महासचिव सुदर्शन मिश्र, जिला डिजिटल मीडिया युवा नेता अनय राज ने संयुक्त रूप से किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता विजय उपस्थित रहीं
सम्मेलन को संबोधित करने वालों में शामिल मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक , प्रदेश चुनाव समिति सदस्य बिपिन कुमार चौधरी, जिला डिजिटल मीडिया प्रभारी सह संभावित प्रत्याशी अनय राज , प्रखंड अध्यक्ष बिपिन कुमार झा, काँटी विधानसभा प्रभारी गुड्डू शुक्ला, राधा रमन शर्मा , नगर अध्यक्ष रोहित ठाकुर , प्रदेश कार्य समिति सदस्य उपेंद्र साह, अनुमंडल प अध्यक्ष नूर आलम, संतोष कुमार, रमन कुमार, अनमोल रतन , विक्की कुमार , पार्वती देवी , शुभम कुमार , सुबोध कुमार, आदित्य कुमार आदि शामिल थे
धन्यवाद ज्ञापन जनसूराज नेत्री संगीता कुमारी ने किया
इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित साथियों में महेंद्र पंडित, रूपेश पांडेय, सोनू ठाकुर , विमल कुमार, सुबोध पासवान, पंच चंद्रभूषण कुमार मेहता, उप मुखिया
लालाबाबू रजक, संदीप कुमार मेहता, मो फारुक, उमेश पासवान, पूर्व उप मुखिया उमेश शर्मा,पूर्व उप मुखिया नीलकमल राय, वार्ड सदस्य, रणजीत दुबे, रूपेश कुमार, आनंद मोहन , हरेंदर पंडित, अमन कुमार, मजहर आलम, अंशु पांडे, मो साजन वक्ताओं ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि जनसुराज का उद्देश्य हर घर तक पहुंचना है और इसके लिए जनसंपर्क अभियान को और तेज़ किया जाएगा
सभी ने संकल्प लिया कि आगामी 12 मई को पारू हाई स्कूल मैदान में होने वाली जनसुराज उद्घोष यात्रा में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की ऐतिहासिक सभा में कांटी से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी
इसके लिए 06 मई से प्रत्येक पंचायत में नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क के माध्यम से आमंत्रण अभियान चलाने हेतु समितियों का गठन कर दिया गया है
साथ ही, जनसुराज के पाँच संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाने का भी मजबूत संकल्प सभी कार्यकर्ताओं ने दोहराया सम्मेलन में विनीता विजय ने नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार झा , नगर अध्यक्ष रोहित ठाकुर, को अंग वस्त्र, से स्वागत करके प्रखंड के विपिन कुमार झा को अध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौंपकर माला पहनाकर सम्मानित किया जनसुराज का सपना तभी साकार होगा जब हर कार्यकर्ता उसे अपने जीवन का लक्ष्य बनाए — यही सम्मेलन का सार था