मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने एक दिव्यांंग और लाचार महिला को ट्राइसाइकित देकर उसकी मदद की इस महिला का नाम ललिता देवी है, यह राजकीय मध्य विद्यालय चकिया, कुढ़नी स्थित चकिया गाँव की रहने वाली है ललिता देवी कमर से नीचे बिल्कुल ही असक्षम है,जिससे वह चल-फिर नहीं सकती
इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने इस महिला को ट्राइसाइकिल देकर, उसे सामान्य लोगों की तरह इधर उधर जाकर अपना कार्य करने का मौका दिया
ललिता देवी काफी खुश दिख रहीं थी ट्राइसाइकिल को क्लब ने PDC सुधा सिंह के हाथों प्रदान कराया गया मौके पर क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, PP सुधा सिंह, PP सोनल वर्मा, PP लिली साहु PP पूनम रानी, अंजना चौ०, अनुपमा गुण्ता, अलका शरण, नुपुर सिन्हा, डॉ जयंति डॉ बेनू वत्रिका