मुजफ्फरपुर : विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के दामुचक स्थित आवास पर जनवादी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा उत्सव मनाया गया
इस अवसर पर सत्य,अहिंसा,समता,बंधुता एवं न्याय पर आधारित लोक कल्याणकारी समाज के निर्माण हेतु विश्व को मार्ग प्रशस्त करने वाले महान समाजसुधारक महात्मा गौतम बुद्ध की जन्म जयंती पर उन्हें सादर नमन किया गया एवं उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया
उन्हें सादर नमन करते हुए तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि भगवान बुद्ध का आलोक हमारे जीवन में शांति और ज्ञान देता हैं
इस पावन दिन पर, बुद्ध की शिक्षाएँ हम सबके मन को प्रबुद्ध करें
बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग हमारे जीवन को सही दिशा देती हैं
जनवादी संघर्ष मोर्चा के समन्वयक प्रभात कुमार प्रभाकर ने बुद्ध को सादर नमन करते हुए कहा कि बौद्ध दर्शन शांति, सामाजिक सद्भावना और स्थिरता के मूल्यों पर आधारित है बुद्ध के सत्य,अहिंसा,समता,बंधुता एवं न्याय पर आधारित लोक कल्याणकारी समाज के निर्माण किया जा सकता हैं
जनवादी संघर्ष मोर्चा के जिला प्रभारी मोo इश्तियाक ने बुद्ध को नमन करते हुए कहा कि बुद्ध की राह पर चलकर ही हम अपने जीवन में जीवन में करुणा और सत्य का प्रकाश फैला सकते है
मोर्चा के महानगर प्रभारी सतीश पाठक ने कहा कि आज का दिन बौद्ध दर्शन की शिक्षाओं को याद करने और उनके मूल्यों को अपनाने का दिन है
मोर्चा के प्रवक्ता दीनबंधु क्रांतिकारी ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह पवित्र दिन भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण का प्रतीक है, जिनकी गहन बुद्धि चुनौतीपूर्ण समय में हमारे लिए ध्रुव तारे के रूप में कार्य करती है
बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित लोगों ने अपने जीवन में बुद्ध के दर्शन को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया