Saturday, May 17 2025

एम. पी. राय डिग्री महाविद्यालय, रेपुरा, मारकन को उच्च शिक्षा विभाग से मिला संबर्द्धन

FIRSTLOOK BIHAR 12:08 PM बिहार

एम. पी. राय डिग्री महाविद्यालय, रेपुरा, मारकन, मुजफ्फरपुर को उच्च शिक्षा विभाग एवं बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्याल द्वारा स्नातक (पास एवं प्रतिष्ठा) के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकायों में नामांकन हेतु अंतिम रूप से संबर्द्धन मिल गया है एम. पी. राय डिग्री महाविद्यालय को सत्र-2025-2029 में नामांकन हेतु संबर्द्धन मिलने के उपरान्त मूल रूप से सकरा, कुढ़नी और मुरौल क्षेत्र के लोगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ0 मोनालिसा ने कहा कि आज मेंरे पिता जी की अधूरी इच्छा पूरी हुई है



इस ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन की स्थापना मेरे पिता जी स्व0 महेश प्रसाद राय, ने वर्ष-2013 में की थी



एम. पी. राय डिग्री महाविद्यालय को कला संकायों में कुल दस, विज्ञान संकायों में छः तथा वाणिज्य में कुल चार विषयों में नामांकन हेतु संबर्द्धन प्राप्त हुआ है विभिन्न मुख्य विषयों के अतिरिक्त इस संस्थान को इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रतिष्ठा करने हेतु भी संबर्द्धन मिली है विदित हो कि बि. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय अन्तर्गत पूर्व में लंगट सिंह महाविद्यालय तथा जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रतिष्ठा करने की सुविधा उपलब्ध थी इस कॉलेज को संबर्द्धन मिलने पर अब ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रतिष्ठा करने का रास्ता खुल गया है यह महाविद्यालय राय ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन के तहत रेपुरा मारकन में खोली गई है इस महाविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा से मान्यता मिलने पर हैं राय ग्रुप ऑ ईन्स्टीच्यूशन के अध्यक्ष डॉ0 तारण राय ने हर्ष व्यक्त करतु हुए कहा कि एम. पी. राय डिग्री महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया हेतु बि. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भी इस महाविद्यालय का नाम उपलब्ध है

Related Post