बेतिया: राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में उस समय मरीजों और परिजनों की बेचैनी बढ़ गई जब बिजली नहीं होने की बात कह सीटी स्कैन एवं एक्स-रे जांच ढप हो गयी दरअसल बुधवार की रात से ही बिजली गुल थी गुरुवार की सुबह अस्पताल खुलते ही परिजन अपने मरीज के साथ जीएमसीएच पहुंचने लगे
मरीजों की कतार लंबी होने लगी
तभी जानकारी मिली की देर रात से ही बिजली नहीं है लाइट आने पर जांच शुरू होगी अस्पताल के कर्मियों ने कहा कि इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई है घंटों इंतजार करने के बाद परिजन अपने मरीज के साथ बिना जांच वापस लौट गए कुछ तो इघर-उघर भटकते रहे हालांकि अस्पताल में जेनेरेटर की सुविधा उपलब्ध है पर सीटी स्कैन एवं एक्स-रे मशीन उससे नहीं चलायी जाती है इससे आम एवं खासकर गरीबों को परेशानी होती है