Saturday, May 17 2025

बिहार में जातीय जनगणना और आरक्षण की सीमा पर 18 मई को होगा राष्ट्रीय सेमिनार

FIRSTLOOK BIHAR 08:28 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : जागृत- वैचारिक हस्तक्षेप का स्वतंत्र मंच के तत्वावधान में 18 मई को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सभागार मुजफ्फरपुर क्लब में होने वाले सेमिनार की तैयारी को लेकर जिला अतिथिशाला में समीक्षा बैठक की गई बैठक में मुजफ्फरपुर के हर प्रखंड के व विभिन्न जिला के प्रतिनिधि व मंच के पदाधिकारीगण शामिल हुए सेमिनार की सफलता के लिए कई बिंदुओं पर विमर्श किया गया





मंच के संयोजक डॉ संजय कुमार सुमन ने बताया कि सेमिनार की सफलता के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है



अब तक लगभग ढाई हजार प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है सेमिनार के दिन ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है बताया कि लगभग चार हजार प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है

सचिव डॉ सुशांत कुमार ने बताया कि बिहार में जातीय जनगणना और आरक्षण की सीमा: समाज और सरकार की भूमिका विषय पर व्याख्यान देने के लिए विशेषज्ञ प्रो जितेंद्र मीणा, किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली,

प्रो दीपक भास्कर नागालैंड केंद्रीय विश्वविद्यालय लुमाची एवं डॉ अनिल चमरिया-संपादक जैन मीडिया एवं मास मीडिया नई दिल्ली सेमिनार में शिरकत करेंगे सेमिनार में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी भी शिरकत करेंगे

सहसंयोजक प्रो गोपी किशन ने बताया कि इस सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक, संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक, अतिथि शिक्षक, स्कूल के शिक्षक, शोधार्थी, वकील, चिकित्सक, सामाजिक राजनीतिक चिंतक हिस्सा लेंगे सेमिनार के माध्यम से जातीय जनगणना की बारिकियों एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने का मौका मिलेगा

Related Post