Sunday, May 18 2025

सात नये वार्डों में बनेंगे जलमीनार : गरिमा

FIRSTLOOK BIHAR 00:00 AM बिहार

बेतिया : वार्ड 40 के पूर्वी करबिगहिया में सुभाष नगर के पास जलमीनार का निर्माण किया जाएगा इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है साथ ही नगर निगम क्षेत्र के नये सात वार्डों में भी पेयजल आपूर्ति को लेकर चार पानी टंकी यानी जलमीनार का निर्माण होगा



इसकी तैयारी अंतिम चरण में है



इसको लेकर महापौर गरिमा सिकारिया एवं नगर आयुक्त ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि सात नये वार्डों में विकास की गति तेज कर दी गई है इनमें वार्ड 27,28,30,31,32,37और40 के लिए 64.88 करोड़ की योजना की निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के पूर्ववर्ती वार्डों में पेयजल आपूर्ति का काम जारी है जिला शहरी विकास अभिकरण से स्वीकृत योजना से सात नये वार्डों में चार बड़े जलमीनार बनेंगे इन जलमीनारों के लिए शांति चौक, आईटीआई, वार्ड 40 के सुभाष नगर के पास स्थल का चयन किया गया है इसके अलावा वार्ड 31 में आंबेडकर हास्टल के पास, वार्ड 27 के संत कबीर रोड एवं ललिता अस्पताल के पास स्थल का चयन किया गया है

Related Post