Tuesday, May 21 2024

बिहार के 3 जज किये गये बर्खास्त

FIRSTLOOK BIHAR 23:51 PM बिहार

पटना : बिहार में 3 जजों की बर्खास्तगी पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है. सामान्य प्रशासन विभाग से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इनकी बर्खास्तगी 12 फरवरी, 2014 से ही प्रभावी होगी. बर्खास्त किए गए तीनों जजों को समस्त सेवांत बकाए और अन्य लाभों से भी वंचित करने का आदेश पारित किया गया है. बर्खास्त किये गये न्यायधीश समस्तीपुर और अररिया जिला में कार्यरत हैं.

बर्खास्त किये गये जजों में समस्तीपुर परिवार न्यायलय के तत्तकालीन प्रधान न्यायधीश हरीनिवास गुप्ता, अररिया के अवर न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोमलराम और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र सिंह (अररिया) हैं. इन सभी को भारत के अनुच्छेद 311(2) बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के अधीन सेवा बर्खास्त किया गया है. बर्खास्त किए जाने का कारण 2013 में पुलिस के छापेमारी के दौरान नेपाल के एक होटल में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा जाना था.

Related Post