Friday, May 17 2024

मुजफ्फरपुर डीएम पहुंचे बेनीपुरी के गांव, श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पुराने घर व नये स्मारक स्थल का लिया

FIRSTLOOK BIHAR 21:18 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह आज कलम के जादूगर स्व रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती पर उनके गांव बेनीपुर, नाव से नदी पार कर और पैदल चलकर पहुंचे. उनके साथ अधिकारियों व अभियंताओं की टीम भी थे. डीएम सहित टीम के सभी अधिकारी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. डीएम ने पूरी टीम के साथ बेनीपुरी जी के पैतृक गांव स्थित घर, स्मारक व स्मारक को लेकर नये चिन्हित स्थल(1 एकड़ 14 डिसमिल) पर स्मारक बनाने हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण किया।

स्व० बेनीपुरी जी के स्मारक हेतु चिन्हित भूमि पर भवन निर्माण का कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ,कार्य प्रमंडल-01के द्वारा कराया जा रहा है। 15 मार्च 2021 तक उक्त कार्य को पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। स्वर्गीय रामवृक्ष बेनीपुरी जी के पुराने घर के संरक्षण हेतु जल संसाधन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

एक एकड़ 14 डिसमील भूमि पर स्मारक के साथ पुस्तकालय का होगा निर्माण

स्वर्गीय रामवृक्ष बेनीपुरी जी के औराई स्थित पैतृक ग्राम बेनीपुर में स्मारक बनाने एवं स्थल विकास हेतु भवन प्रमंडल द्वारा डीपीआर तैयार कर जिला सामान्य प्रशाखा को उपलब्ध करा दिया गया है। नया चिन्हित स्थल 1 एकड़ 14 डिसमिल पर कार्य का प्रस्ताव जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के स्तर से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को भेजा गया है जो स्वीकृति की प्रक्रिया में है।उक्त स्थल पर स्वर्गीय राम वृक्ष बेनीपुरी जी की प्रतिमा स्थापित करने के साथ चारदीवारी, केंपस फिलिंग, पार्क, वाचनालय, पुस्तकालय ,मेन गेट आदि का निर्माण किया जाएगा। कार्य की प्राक्कलित राशि 04 करोड़ 12 लाख 81हजार 156 रुपए हैं।

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ,कार्य प्रमंडल-01 के द्वारा स्मारक स्थल पर भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जो काम प्रगति पर है। यह योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 में माननीय सांसद के अनुशंसा पर प्राक्कलन का निर्माण किया गया था। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति जिला योजना अधिकारी द्वारा प्राप्त हुई थी। इस भवन की प्राक्कलित राशि10.263 लाख है। वर्तमान में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है जो Sill लेवल तक हुआ है। शेष आगे का कार्य क्रियान्वित है।

स्वर्गीय रामवृक्ष बेनीपुरी जी के पुराने घर के संरक्षण हेतु जल संसाधन विभाग का प्रस्ताव भेजा गया है जो कि विभाग के स्तर पर स्वीकृति की प्रक्रिया में है। इसकी प्राक्कलित राशि371.515 लाख रुपये है।

Related Post