Monday, May 20 2024

सीतामढ़ी जिलाधिकारी ने समाहरणालय में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक कर राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश

FIRSTLOOK BIHAR 23:48 PM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में बैठक कर राजस्व एवं आंतरिक संसाधन का समीक्षा किया। भू -राजस्व, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, अभियान बसेरा, भूमि विवाद, दाखिल खारिज, अतिक्रमण, नीलाम पत्र वादों, विशेष भूमि सर्वेक्षण आदि का समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।डीएम ने कहा कि वैसे राजस्व कर्मियों को चिन्हित करें, जिनका राजस्व वसूली अत्यंत कम है, और सभी के विरुद अग्रेतर करवाई सुनिश्चित करे। दाखिल खारिज की समीक्षा के क्रम में कहा कि इसमें सुधार हुई है, परंतु डुमरा एवं परिहार में अभी भी सबसे ज्यादा मामले लंबित है। उन्होंने उक्त दोनों अंचलाधिकारियों के विरुद स्पष्टीकरण मांगने का भी निर्देश दिया।

सैरात बंदोबस्त की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सैरात बंदोबस्त में शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण योजनाएं भूमि की उपलब्धता में अनावश्यक विलंब के कारण न सिर्फ योजनाओ में बिलंब हो जाती बल्कि योजनाओ की लागत भी बढ़ जाती है, अतः ऐसी स्थिति में ससमय भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करे। उन्होंने परिवहन,खनन एवं उत्पाद विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि तीनो विभाग के पदाधिकारी आपस मे समन्वय कर एक साथ विशेष जाँच अभियान चलाए ताकि राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ ओवर लोडिंग पर भी नकेल कसा जा सके। जिला निबंधन कार्यालय निबंधित जमीनों का क्षेत्र में जाकर औचक रूप से भौतिक सत्यापन करें। वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंचल कार्यालयों एवं हल्का का निरीक्षण जरूर करें। उन्होंने नीलम पत्र वादों के लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया।

Related Post