Friday, May 17 2024

सौरव गांगुली मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से, हो सकते हैं भाजपा में शामिल, अटकलें तेज

FIRSTLOOK BIHAR 00:10 AM खास खबर

कोलकाता :   भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली रविवार शाम राजभवन पहुंच कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिले और करीब एक घंटे तक बातचीत की । सौरव गांगुली ने इसे सौजन्यमूलक मुलाकात बताया है।मुलाकात के बाद राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा- सौरव के साथ मेरी विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। उन्होंने मुझे ईडन गार्डेंस स्टेडियम आने के लिए आमंत्रित किया है, जो कि 1864 में निर्मित देश का सबसे पुराना क्रिकेट ग्राउंड है। भाजपा सौरव गांगुली को पार्टी में शामिल करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही है। भाजपा बंगाल में दादा बनाम दीदी की सीधी लड़ाई करना चाह रही है। वैसे सौरव के बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बेहद अच्छे संबंध हैं। सौरव को बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाने में ममता की सीधे तौर पर भूमिका रही है। इसी तरह सौरव के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी बेहतर संबंध हैं। सूत्रों की मानें तो अमित शाह के समर्थन से ही वे बीसीसीआइ के अध्यक्ष बने हैं।  बीसीसीआइ के सचिव अमित शाह के पुत्र जय शाह हैं। सौरव के माकपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य के साथ भी गहरे संबंध हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अशोक भट्टाचार्य की पुस्तक का भी लोकार्पण किया था। लेकिन इधर हाल के कुछ समय से सौरव गांगुली के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी है। रविवार को राज्यपाल से मिलने के बाद यह अटकलें और भी तेज हो गयी है।

Related Post